Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मैच की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटियां तय


कानपुर नगर । इस महीने होने वाले पांच दिवसीय भारत बनाम न्यूज़ीलैंड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच और खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनाये गये पुलिस प्रकोष्ठ में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में विचार-विमर्श कें बाद राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटियां तय की गईं। 25 से 29 नवबंबर तक भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मैच की सुरक्षा की जिम्मेदारी आधा दर्जन राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सौपी गई है। बैठक में सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को उनकी-उनकी ड्यूटियंों से अवगत भी करा दिया गया। 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनाये गये पुलिस सेल के प्रभारी डीसीपी हेड क्वार्टर संजीव त्यागी ने आगामी मैच में लगाई गई राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटियों के बारे में जानकारी दी। त्यागी ने बताया कि मैच की सुरक्षा में लगने वाली फोर्स को इस्टीमेट किया जा रहा है। आंकलन किया जा रहा है कि मैच में कुल कितनी पुलिस बल की आवश्यकता है। कितनी फोर्स स्थानीय होगी और कितनी पुलिस व पीएसी फोर्स बाहरी शहरों से बुलानी पड़ेगी। 

डीसीपी हेड क्वार्टर संजीव त्यागी ने बताया कि एडीसीपी सोमेंद्र मीणा को फुल स्टेडियम के सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि एडीसीपी बसंत लाल पर मेहमान न्यूजीलैंड और मेजबान टीम इंटिया के खिलाड़ियांे की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी। इसी क्रम में एडीसीपी हेड क्वार्टर शिवाजी शुक्ला पुलिस व पीएसी बल की व्यवस्था संभालेंगे और एडीसीपी (ट्राफिक) राहुल मिश्रा पर होगी पूरी यातायात व्यवस्था जबकि एसीपी अकमल ग्रीनपार्क स्टेडियम की ट्राफिक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एसीपी निशांक को सौंपी गई है। 

बैठक के बाद पुलिस सेल प्रभारी, डीसीपी हेड क्वार्टर संजीव त्यागी ने उप खेल निदेशक मुद्रिका पाठक व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन बिंदुओं को देखा परखा जहां पर मैच के दौरान ज्यादा पुलिस बल तैनात करने की आवश्यकता रहेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया के कुछ संभावित खिलाड़ी 15 नवबंर को कानपुर  पहुंच जायेंगे जबकि भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें 22 नवंबर को शहर आ रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ