जिला अधिकारी के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा मांग पत्र।
कानपुर नगर। शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए हिंदू जागरण मंच ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि इन ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए। मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच ने बड़े चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और जिला अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद हिंदू जागरण मंच के महामंत्री कमल यादव ने बताया कि जाजमऊ स्थित राजा ययाति का किला जो टीले में परिवर्तित हो चुका है। उस पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा किया है और अवैध धंधे भी संचालित कर रहे हैं। पुरातत्व विभाग इस पौराणिक धरोहर को कब्जा मुक्त कराएं और इसकी सुरक्षा के साथ इतिहास को सहेजने में अहम भूमिका निभाए।
0 टिप्पणियाँ