कानपुर नगर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 से 29 नवंबर तक होने वाला भारत बनाम न्यूज़ीलैंड अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच में उम्मीद है कि कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर ‘बायो बबल’ (कोरोना से सुरक्षित घेरा) गाइड लाइन के तहत खेला जायेगा। लिहाजा, आगामी मैच मंे इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टेस्ट मैच में खेलने वाली टीम इंडिया के कई संभावित खिलाड़ी 15 नवबंर को कानपुर आ जायेंगे। 15 नवंबर को आने वाले सभी क्रिकेटर सात दिन के लिये पूरी तरह से क्वाराइंटीन रहेंगे। साथ ही इन खिलाड़ियो की आईटीपीसीआर कोरोना टेंिस्ंटग भी की जायेगी और आगंतुकों से मिलने पर भी रोक रहेगी।
कोलकाता में 21 नवबंर को 20-20 वन-डे मैच खेलने के बाद मेजबान भारत और मेहमान न्यूज़ीलैंड टीम 22 नवंबर को कानपुर पहंुचेगी। इस बार ड्रेसिंग रुम में कोई इंचार्ज नहीं होगा और तो और ड्रेसिंग रुम में इस बार हमेशा की तरह बुफे सिस्टम नहीं होगा। सभी खिलाड़ियों को लंच बॉक्स मुहैया कराये जायेंगे। दोंनों ही टीमों के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में खाना व नाश्ता आदि वही स्टाफ परोसेगा, जोकि लैंडमार्क होटल में उनके साथ सर्विस में रहेगा।
इसके अलावा इस बार ग्राउंड पर बॉल पिकर्स भी नहीं रहेंगे। बता दंे कि पूर्व के हुये मैचों के दौरान गंेद आदि उठाने के लिये कुछ स्थानीय खिलाड़ियों को ग्राउंड पर ड्यूटी दी जाती थी। नेट प्रैक्टिस में भी स्थानीय खिलाड़ी इस बार नहीं रहेंगे। मैदान पर ड्रिंक्स आदि ले जाने के लिये बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि टीम के एक्स्ट्रा खिलाड़ी इस काम को अंजाम देंगे। सूत्रों के अनुसार अगर ‘बायो बबल’ (कोरोना से सुरक्षित घेरा) गाइड लाइन के तहत मैच खेला गया तो उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समारोह की औपचारिकता की संभावनायें भी क्षीण हो जायेंगी।
0 टिप्पणियाँ