लैंडमार्क होटल में खिलाड़ियों का किया गया स्वागत।
3 दिनों तक होटल में कॉरेन्टीन रहेंगे खिलाड़ी।
कानपुर नगर। 25 नवंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले पांच दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर आज टीम इंडिया के प्लेयर्स सिविल लाइंस स्थित भारी सुरक्षा के घेरे में होटल लैंडमार्क पहुंचे। होटल पहुँचतें ही इन खिलाड़ियों का हिन्दू रीति रिवाज के साथ आरती उतार कर स्वागत किया गया।
कोरोना की महामारी के बाद जिस तरह से कानपुर में जीका वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। उसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इन खिलाड़ियों को अगले 72 घंटे तक होटल के अंदर ही क्वारंटाइन रहेंगे। ये टेस्ट क्रिकेट कानपुर और ग्रीन पार्क के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि पांच सालों बाद एक बार फिर इस ग्राउंड को मेजबानी करने का मौका मिल रहा है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ी आज 19 नवंबर को शहर पहंुच है गये । 11 खिलाड़ियों का दस्ता शाम साढ़े तीन के आसपास कानपुर पहुंचा । एयरपोर्ट से खिलाड़ी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे लैंडमार्क होटल पहुंचें और यहीं पर तीन दिन तक क्वारंटीन रहेंगे। इस बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आज एक बार फिर से मंथन किया गया।
जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के किसी भी आगंतुक से मिलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार यूपीसीए खिलाड़ियों की सुरक्षा व अन्य इंतजाम करेगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम जिस जिस रास्ते से गुजरी, उन क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को अलर्ट किया गया। खिलाड़ी वोल्वो बस से होटल पहुंचे। बस के आगे और पीछे पुलिस एस्कोर्ट साथ रहा।
ग्रीनपार्क में तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिये जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं। आज बीसीसीआई के क्यूरेटर एल. प्रशांत राव ने पिच की उछाल को परखा और कुछ आवश्यक निर्देश ग्राउंडमैन्स को दिये। 22 नवंबर को बीसीसीआई के चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक के आने की भी उम्मीद है। ग्रीनपार्क स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड पर सुरक्षा के मजबूत प्रबंध करके किसी के भी आन-जाने के लिये पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ