-
भोपाल से लाकर कन्नौज ले जाने की थी तैयारी
-सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना रेलबाजार ने की कार्रवाई
-पांच अभियुक्त, 65 किलो गांजा और एक कार बरामद
-पुलिस खंगाल रही है गांजा तस्करी का पूरा नेटवर्क
कानपुर नगर । भोपाल से तस्करी करके यूपी में खपाने के लिए आ रही गांजे की बड़ी खेप क्राइम ब्रांच ने पकड़ ली है। पुलिस ने गांजा लेकर आ रहे 5 अभियुक्तों को कार व 65 किलो गांजे के साथ पकड़ा है।
पकड़े गए अभियुक्तों में से दो कन्नौज और तीन मध्यप्रदेश के हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कोतवाली कन्नौज निवासी दीपक सविता व अनुज कुमार, मध्यप्रदेश निवासी राकेश मीणा, उमा शंकर मीणा, मुकेश कुमार राठौड़ के रूप में हुई। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से करीब 13 लाख कीमत का 65 किलो गांजा , तस्करी में प्रयोग की जाने वाली कार बरामद हुई है।
थाना रेल बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
0 टिप्पणियाँ