Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जानिए कानपुर मेट्रो ट्रेन अन्य मेट्रो ट्रेनों से क्यों है अलग एवं किराया


कानपुर नगर। ट्रैक पर दौड़ने के लिए मेट्रो ट्रेन का ट्रैक तैयार कर लिया गया है। गुरुवार की रात को आयआयटी से लेकर मोती झील तक 9 किलोमीटर में मेट्रो ट्रेन कटहल किया गया। मेट्रो ट्रेन में सिग्नल लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन।टेस्टिंग के लिए कई सेंसर भी लगाए गए हैं। सीआरएस की एनओसी के बाद ही मेट्रो यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी।

मेट्रो ट्रेन का निर्धारित किराया


मेट्रो का किराया 10 रुपए मिनिमम और अधिकतम 30 रुपए होगा,टेमपो को देगी कडी टक्कर

एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक- 10 रुपए

तीसरे स्टेशन तक- 15 रुपए

छठवां स्टेशन तक- 20 रुपए

नौवें स्टेशन तक- 30 रुपए


ये है कानपुर मेट्रो की ख़ासियत

एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे।

ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा तक होगी।

फायर और क्रैश सेफ्टी के मानकों पर खरी है।

हर मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

हर ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स हैं।

मेट्रो ट्रेन में ट्रेन आपरेटर से  यात्री बात कर सकेंगे।

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ट्रेनों में मॉडर्न प्रापल्सन सिस्टम होगा।

ट्रेनों में कार्बन-डाई-आक्साइड सेंसर लगे हैं। ये भीड़ के हिसाब से कूलिंग करेंगे।

मेट्रो ट्रेन के ट्रैक पर एक भी OHE लाइन नहीं बिछाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ