कानपुर नगर। कई वर्षों से धनकुट्टी अस्पताल जो कि जर्जर एवं बंद पड़ा हुआ है। इसको पुनर्निर्माण की मांग जनता द्वारा की जा रही है। 2016 में भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोगों ने उसमें बरातशाला बनवाने का प्रस्ताव किया था। जिसका जनता ने भारी विरोध कर दिया था।
विधायक का अमिताभ वाजपेई ने कहा कि मैं 2017 से लगातार इस अस्पताल के पुनर्निर्माण के लिए प्रयासरत हूं। विधानसभा के नियम-51 एवं याचिका कमेटी की विभिन्न कार्यवाहियों से यह तय हुआ कि इस जर्जर भवन को तोड़ा जाना है। एवं इनके निर्माण की योजना बनानी है। जर्जर भवन को तोड़े जाने का टेंडर 29 जुलाई 2021 को हो चुका है। 18 अगस्त 2021 को विधानसभा सत्र के दौरान अमिताभ बाजपेई को ल द्वारा आश्वस्त किया गया था की 30 दिन के अंदर भवन टूट जाएगा।
याचिका समिति की अनेक बैठकों में विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया की भवन समय से टूटकर नए भवन की योजना बना लेंगे। परंतु उसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अतएव इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण करने हेतु अमिताभ बाजपेई ने आज 12:00 बजे से 1:00 बजे तक सांकेतिक श्रमदान करके नगर निगम एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करूंगा।
उक्त भवन के निर्माण हेतु आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा यूपीएसआईसी कार्यदायी संस्था से आगणन तैयार कर लिया गया। जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर का है। विधायक ने नगर निगम से भी मांग की है कि तत्काल इस जर्जर भवन को तुड़वा कर यूपीएसआईसी को एनओसी प्रदान कर अस्पताल का निर्माण चालू कराया जाए
बाइट: अमिताभ बाजपेई, विधायक आर्य नगर विधानसभा
0 टिप्पणियाँ