कानपुर नगर। 14 नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी ने पाठशाला के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को बच्चों से बहुत प्रेम था। वह बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे उन्हीं की याद में सन 1964 से हर वर्ष उनके जन्मदिवस पर 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर संस्था ने गरीब बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए । और बच्चों से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रतियोगिता कराकर उनको पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, सचिव अनुराधा सिंह, डॉ जोगिंदर सिंह, डॉ संगीता सिंह, महिला प्रमुख डॉ वारसी सिंह, नेहा कटिहार, कुसमा सिंह, पुष्पा अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ