Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वीआईपी रोड पर एक तरफ होगी पार्किंग


कानपुर नगर । वीआईपी रोड पर दोनों तरफ खड़े होने वाले वाहनों से लगने वाले जाम का यातायात विभाग निदान खोज रहा है। प्रयोग के तौर पर अब दोनों तरफ खड़े होने वाले वाहनों को सड़क के एक तरफ ही सीमित किया जाएगा। अभी यह व्यवस्था प्रयोग के तौर पर है जाम से राहत मिली तो इसे स्थाई रूप से लागू कर दिया जाएगा।


शहर में मेट्रो रेल के कार्य के कारण एवं स्कूलों के पुनः प्रारंभ होने। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजित होने। साथ ही 26 नवंबर से ग्रीनपार्क में क्रिकेट टेस्ट मैच। इन सभी आयोजनों के चलते वीआईपी रोड पर ट्रैफिक का लोड आम दिनों की अपेक्षा अधिक रहने वाला है।

 

प्रयोग के तहत 17/11/21 यानी आने वाले बुधवार से वीआईपी रोड पर ग्रीन पार्क से लेकर पुलिस लाइन तक ग्रीन पार्क की दीवार की तरफ गोरा कब्रिस्तान की दीवार की तरफ और पुलिस लाइन की दीवार की तरफ कोई भी पार्किंग ना किया जाएगा।  इसमें वीआईपी रोड पर ग्रीन पार्क की बाउंड्री की तरफ पुलिस लाइन तक कोई भी पार्किंग नहीं की जाएगी l आगामी आयोजनों के लिये यह व्यवस्था प्रयोग के तौर पर की जा रही है। सफल होने पर इसे स्थाई रूप से लागू किया जायगा।


शहर की यातायात व्यवस्था और बड़े आयोजनों के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर यह बदलाव किया जा रहा है आप सभी से इसमें सहयोग की अपेक्षा है। -*बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी ट्रैफिक/वेस्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ