Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पद्मश्री फूलबासन यादव ने बताया आत्मनिर्भर बनने के मंत्र


महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन 

गांधी मैदान में संपन्न 15 से 20 हजार महिलाएं  पहुंचे 

भाटापारा/गरियाबंद---महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना के साथ किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद्मश्री फुलबासन यादव, अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं विशेष अतिथि सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोना सेन ,सीमा कौशिक, रजनी रजक तथा जिला पंचायत के सभापति लोकेश्वरी नेताम, धनमती यादव ,मधुबाला रात्रे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ,कार्यक्रम में बिहान एवं स्व  सहायता समूह की दीदी स्वयं के साधन में गांधी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया 15 से 20000 महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री फूलबासन यादव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला में महिलाएं आज विभिन्न रोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर और सशक्त बने हुए हैं उसी की तर्ज पर गरियाबंद में पहली बार महिला सशक्तिकरण के कार्य हेतु यह आयोजन किया गया है।

 उन्होंने कहा कि इसके पीछे उद्देश्य आत्मनिर्भर, नशा मुक्ति, आत्म सुरक्षा एवं स्वच्छता है हम सब इस से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएं, उन्होंने कहा कि हमेशा से ही यह बात आती है कि महिलाएं के उत्पादन को कौन खरीदेगा ?उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गांव वाली डॉट कॉम के नाम से पंजीयन है जिसमें आप सब अपना उत्पादन बेच सकती है ,उन्होंने कहा कि यह अधिक उत्पादन होने पर जिलों में भी बाजार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न सामग्रियों को बाजार मिल सके, उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरा महिलाओं को समर्पित है ,महिलाओं द्वारा दो मुट्ठी चावल ,एक मुट्ठी दाल, ₹2 और एक पुरानी साड़ी सहयोग लिया गया है ।

पुरानी साड़ियों से ही पूरा पंडाल बनाया गया है साथ ही साथ नीचे भी उसी से बैठने की व्यवस्था की गई है, पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिलाओं के हाथों में है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए चावल सही महाप्रसाद बनाकर उन्हें वितरण किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के पुलिस अधीक्षक एसपी  पारुल माथुर ने कहा कि जिले में महिला सशक्तिकरण का पहला कार्यक्रम है जिसमें काफी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है, उन्होंने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है यह आज यहां चरितार्थ हो रहा है लोग अपने कार्यक्रम के लिए अपना योगदान देकर स्वयं के साधन से यहां पर उपस्थित हुए हैं यह आत्मनिर्भर का एक सबसे बड़ा उदाहरण है, उन्होंने सभी महिलाओं को आश्वस्त किया कि पुलिस अधीक्षक होने के नाते सभी की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को किसी प्रकार की भी समस्या हो तो सीधे संपर्क करें उस पर सीधी कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि गांव गांव में आज महिला कमांडो कार्य कर रही है जो गांव में नशा मुक्ति और सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा योगदान दे रही है ,कार्यक्रम में सेन समाज के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोना सेन, सीमा कौशिक, रजनी रजक ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात रखी है साथ ही साथ सभी लोग गायिकाओं ने अपने अपने आवाज से लोगों का मनोरंजन किया, साथ ही साथ लोक कला मंच के माध्यम से पंथी नृत्य ,राउत नाचा ,कमार नृत्य का भी आयोजन किया गया तथा क्षेत्र में लोगों को आत्म सुरक्षा के लिए दिया गया है, प्रशिक्षण से प्रशिक्षित लड़कियों द्वारा कराटे का प्रदर्शन किया गया ,कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित महिलाओं को द्वारा छत्तीसगढ़िया  समाज के अध्यक्ष रमेश यदु का  महुआ से बने हैं गज माला से स्वागत का कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश  यदु पूरे क्षेत्र का दौरा करके लोगों को जोड़ने की अपील करते रहे साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण में महिलाओं का उत्साह वर्धन करते रहे इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में तथा विभिन्न समाजों में कार्यरत महिलाओं को को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मान प्रदान किया गया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के महासचिव उमाकांत वर्मा ,युवा प्रकोष्ठ के बबलू त्रिवेंद्र,दिनेश निर्मलकर सहित महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ एवं भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे

जिनका सम्मान किया, स्वच्छता क्षेत्र : - श्रीमती यशोदा साहू ( लचकेरा फिगेश्वर ) ,नशा मुक्ति क्षेत्र : उर्मिला सोनवानी ( लाटापारा , देवभोग ), महिला सशक्तिकरण पार्वती बघेल, जैविक खेती श्रीमती सुमित्रा बाई ( बेगरपाला ), आत्मसुरक्षा सोनिका वैष्णव, नीलिमा - वन सुरक्षा : - श्रीमती नसबाई नेताम, दिव्यांग : - श्रीमतीला साहू मैनपुर , भेज्जीपदर ,शिक्षा क्षेत्र प्राचार्य डॉ . ए.आर. सी . जेम्स शासकीय वीर सुरेन्द्र सा गरियाबंद, सुरक्षा महिला वेदमती दरयों गरियाबंद ( थाना प्रभारी गरियाबंद ), . चिकित्सा क्षेत्र : डॉ . स्नेहलता राजिम क्षेत्र ,- खेल क्षेत्र दुर्गा चन्द्राकर किक बॉक्सिंग अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ,लोक कला , श्रीमती लता बेला मोगरे जिला गरियाबंद ,श्रीमती जमुना सिरमौर , प्रदेश अध्यक्ष कहार समाज महिला प्रकोष्ठ , श्रीमती अंजनी बरमाल , अध्यक्ष सतनामी समाज, श्रीमती रेखा देवदास अध्यक्ष गाड़ा समाज, श्रीमती ऊषा वर्मा ( मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ) ,श्रीमती सुनिता यादव ( अध्यक्ष सर्व यादव समाज ) ,श्रीमती ललिता यदु ( ठेठवार यादव समाज ) , श्रीमती मोनिका देवांगन ( अध्यक्ष कोष्टा देवांगन समाज ) , श्रीमती उर्वशी पालेकर ( अध्यक्ष अहीरवार समाज ) , श्रीमती रानी पटेल ( मरार पटेल समाज ) , संगीत रजक समाज सेविका नृत्य निर्देशिका ,दिनेश कुमारी चतुर्वेदी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ