कानपुर नगर । न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ी कल 19 नवंबर को शहर पहंुच जायेेंगे। 11 खिलाड़ियों का दस्ता शाम साढ़े तीन के आसपास कानपुर पहंुचेगा। एयरपोर्ट से खिलाड़ी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे लैंडमार्क होटल पहुंचेंगे और यहीं पर तीन दिन तक क्वारंटीन रहेंगे। इस बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आज एक बार फिर से मंथन किया गया।
जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के किसी भी आगंतुक से मिलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार यूपीसीए खिलाड़ियों की सुरक्षा व अन्य इंतजाम करेगी। इधर, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम जिस जिस रास्ते से गुजरेगी, उन क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को अलर्ट किया जायेगा। खिलाड़ी वोल्वो बस से होटल पहुंचेगे। बस के आगे और पीछे पुलिस एस्कोर्ट रहेगा।
ग्रीनपार्क में तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिये जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं। आज बीसीसीआई के क्यूरेटर एल. प्रशांत राव ने पिच की उछाल को परखा और कुछ आवश्यक निर्देश ग्राउंडमैन्स को दिये। 22 नवंबर को बीसीसीआई के चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक के आने की भी उम्मीद है। ग्रीनपार्क स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड पर सुरक्षा के मजबूत प्रबंध करके किसी के भी आन-जाने के लिये पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ