कानपुर नगर। योगी आगमन विरोध का मुद्दा बना है मेट्रो प्रोजेक्ट। सपाइयों की तीखी बहस अखिलेश के मेट्रो को योगी क्यो बता रहे अपनी। वही सपा पार्टी के आर्य नगर विधायक को पुलिस ने उनके घर पर ही नज़र बन्द कर दिया है। कानपुर में योगी आदित्यनाथ के मेट्रो ट्रायल से पहले सपाइयों ने योगी आदित्यनाथ के नगर आगमन का जमकर विरोध किया। इस दौरान सपाइयों ने काले गुब्बारे भी उड़ाए ।जहा सपाइयों की तीखी झड़प भी पुलिस से हुई । सपाइयों का कहना है कि मेट्रो प्रोजेक्ट अखिलेश सरकार ने दिया था जिसे योगी अपनी बता रहे हैं।
कानपुर में समाजवादी के प्रमुख नेताओं को किया गया नजरबंद
मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई को उनके निवास पर पुलिस फोर्स द्वारा नजरबंद द्वारा किया गया । लेकिन विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने समर्थकों के साथ रोड पर निकल आये एवं कार्यक्रम में मेट्रो यार्ड ले जाने अथवा गिरफ्तार करने के लिये कहा तो एसीपी बृजनारायण सिंह एवं कई थानों की फोर्स ने रोड ब्लॉक कर दिया एवं अनुरोध किया कि आज छठपूजा है भीड़ से जनता को दिक्कत होगी,कई जगह रोड डायवर्सन है तो विधायक अमिताभ बाजपेई ने छठमैय्या को याद करके ए.सी.पी को मा. अखिलेश यादव जी (पूर्व मुख्यमंत्री) की शिलान्यास करते फ़ोटो वाला धन्यवाद कार्ड एवं योगीजी के लिए गुलाब का असली फूल एवं नकली झूठ का फूल भेंट किया।
इन लाइनों के साथ कि
"सच्चाई छुप नही सकती, बनावट के उसूलों से।
खुशबू आ नही सकती, झूठ के फूलों से।"
अखिलेश यादव की सोच एवं प्रयास से शुरू हुए कानपुर मेट्रो के काम का श्रेय लेने का योगीजी का असफल प्रयास।
4 अक्टूबर 2016 को जब इस परियोजना का शिलान्यास किया गया था। तब मंच पर केन्द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू एवं भाजपा सांसद मुरलीमनोहर जोशी जी भी मौजूद थे।
आज जब अखिलेशजी की विकासपरक सोच साकार हो रही है तब विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को बलपूर्वक रोक लिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ