Hot Posts

6/recent/ticker-posts

युवती ने बीच सड़क शोहदे की पिटाई कर सिखाया सबक,पिटाई कैमरे में कैद

 


कानपुर नगर। कानपुर में एक युवती ने शोहदे को सड़क पर ही लड़कियों को छेड़ने का अंजाम दिखा दिया। युवती ने मनचले को सड़क पर ही जमकर पीट दिया ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई।


"न कोई कंप्लेन और न FIR...फैसला ऑन द स्पॉट" की तर्ज पर  युवती ने मनचले को बीच सड़क सबक सीखा दिया।शोहदा महीनों से युवती का पीछा कर कमेंट बाजी कर रहा था।

कानपुर में एक युवती ने सरेआम मनचले को सबक पर कॉलर पकड़कर एक के बाद एक 15 थप्पड़ जड़े। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच एक शख्स ने मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उधर, गोविंद नगर थानेदार ने कहा कि युवती ने थाने या चौकी में शिकायत नहीं दर्ज कराई है। युवती की तहरीर मिलते ही FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ