रिपोर्ट:मनोज सिंह / सिंह कानपुर देहात
नाबालिक का शव खेत मे पेड़ से फांसी पर लटका मिला।
परिजनों ने गांव के युवको पर जताई हत्या की आशंका ।
युवको पर युवती से छेड़छाड़ में परिजनों ने दर्ज करवाया था पॉस्को का मुकदमा।
युवक युवती के परिजनों पर बना रहे थे समझौते का दबाव।
कानपुर देहात में घर से शौच के निकली नाबालिक की हत्या करके उसके शव को खेत मे पेड़ से लटका दिया गया । परिजनों के काफी खोजबीन के बाद नाबालिक युवती का शव खेत मे पेड़ से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर फोरेंसिंग टीम को बुलवाया और जांच में जुट गई पुलिस।
मामला अमराहट थाना क्षेत्र के घटापारा गाँव का है । जहाँ परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिक बेटी बीती शाम 6 बजे घर से शौच के निकली थी । काफी देर तक वो जब घर वापस नही लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया । आज सुबह किशोरी के शव का शव खेत मे पेड़ से लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया । आनन फानन परिजन मौके पर पहुचे तो बेटी का शव पेड़ में लटका देख बदहवास हो गए। किशोरी का शव मिलने से गाँव मे हडक़ंप मच गया । परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और फिर फोरेंसिंग टीम को बुला जांच में जुट गई ।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने गाँव के ही रहने वाले रामसेवक और विश्वास नाथ के लड़कों के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ खानी और अश्लील हरकत करने पर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था । वो युवक आये दिन बेटी और घर वालो पर समझौते के दबाव बना रहे थे ।शाम को बच्ची घर से शौच के निकली थी जब वो घर वापस नही लौटी तो उसकी काफी खोजबीन की गई पर पता नही चला । आज सुबह जब अन्य जगहों पर तलास की गई तो उसका शव खेत मे पेड़ से लटका मिला ।गांव के लड़को के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था । लगातार वो लोग दबाव बना रहे थे । उन्ही लोगो ने हत्याकर शव को पेड़ से लटकाया है ।
बाईट-- महाराज सिंह -मृतक बच्ची के परिजन ।
वही इस मामले में पुलिस अब कई एंगल से जांच कर रही है । ASP घनश्याम चौरसिया ने बताया कि अमराहट थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव मिला है जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । परिजनों ने विपक्षी लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है । मृतक किशोरी की तरफ से एक मुकदमा 354 छेड़खानी का दर्ज करवाया था जिसमे चार्जशीट लगा दी गई थी । इस मामले की भी जांच की जा रही । आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
बाईट--घनश्याम चौरसिया--ASP कानपुर देहात
0 टिप्पणियाँ