कानपुर नगर। कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले 25 वर्षीय युवक जितेंद्र उर्फ कल्लू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए मृतक को चौकी में बुलाया था और वहीं पर मृतक को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई हालांकि पुलिस इस मामले में अब गहनता से जांच कर रही है।डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होगी।
आपको बता दें कि मृतक के घर के बगल में रहने वाले एक परिवार के यहां बीते 4 नवंबर को लाखों की चोरी हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक और मृतक के भाइयों की क्रिमिनल हिस्ट्री को देखते हुए 14 नवंबर को पुलिस ने पूछताछ के लिए चौकी बुलाया था लेकिन पूछताछ करने के बाद से ही वापस छोड़ दिया था। अगले दिन मृतक की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त मृतक की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।
बाईट-बीबीजीटीएस मूर्ति(डीसीपी वेस्ट)
बाईट-मानसी(मृतक की बहन
पूर्व सपा विधायक, सतीश निगम
0 टिप्पणियाँ