Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चर्चित पनऊपुरवा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार


रिपोर्ट: अरुण चौरसिया/चौबेपुर

कानपुर नगर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमिलिहा ग्रामसभा के पनऊपुरवा गांव में  दलित आनन्द कुरील के हत्या के आरोपीयो को चौबेपुर पेट्रोल पम्प के पास से शोभित उर्फ छोटू पुत्र श्रीकृष्ण त्रिवेदी ,श्रीकृष्ण त्रिवेदी पुत्र छेदालाल , सुधीर उर्फ लउआ पुत्र रामखिलावन को गिरफ्तार कर किया गया है अभियुक्त गण के निशानदेही पर घटना में प्रायुक्त आलाकत्ल बरामद किया है , गिरफ्तार आरोपी श्रीकृष्ण ने बताया कि घटना के बाद कल्याणपुर में फरारी काटी और इस दौरान समोसा खाकर दिन काटे है , सुधीर उर्फ लउआ ने बताया कि घटना के वक्त कल्याणपुर में था वो घटना में नही शामिल था ।


आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन राय , उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह , महिला उपनिरीक्षक प्रियंका यादव , उपनिरीक्षक मुजम्मिल हुसैन , कांस्टेबल प्रदीप कुमार , तेज तर्रार कांस्टेबल अभय सिंह , कांस्टेबल आकाश कुमार शामिल रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ