- सभापति उदय सिंह पिंडारी ने धूमधाम से कराया लोकार्पण
रिपोर्ट- गौरव राठौर
उरई(जालौन)जालौन डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि. उरई के प्रथम तल पर नवीनीकृत प. दीनदयाल उपाध्याय सभागार का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री एवं जिलाधिकारी ने किया। सभापति उदय सिंह पिंडारी जालौन DCB की गरिमामय उपस्थिति मैं सम्पन हुआ।
जेडीसी बैंक की मुख्य शाखा स्थित टाउन हाल उरई मैं आज सभागर का उदघाटन केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया। सभागार का उदघाटन जेडीसी बैंक के अध्यक्ष उदय सिंह पिंडारी के द्वारा धूमधाम से कराया गया।
सभापति ने अधिकारियों को शीघ्र सभागार का निर्माण करने का आदेश दिया था जिससे समस्त कर्मचारी एक साथ बैठकर किसी भी वार्ता को अंजाम दे सके और बैंक की प्रगति में को बाधा उत्पन्न न हो। अध्यक्ष ने मंत्री एवं जिलाधिकारी को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बाद में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
जेडीसी बैंक का विस्तार करते हुए बैंक को एक सभागार समर्पित किया गया। इस मौके पर उपसभापति ब्रजभूषण सिंह और डिंपल नदी गांव सहित पार्टी के नेतागण एवं बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ