10 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 विभागों के इंजीनियर धरने में हुए शामिल
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की कई वर्षों से लंबित 10 सूत्रीय मांगों का समाधान ना होने पर सदस्यों ने एक दिवसीय ध्यान आकर्षण धरना दिया। फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष हुए महासंघ के धरने में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई सिविल-यांत्रिक, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित 24 विभागों के डिप्लोमा इंजीनियर ने हिस्सा लिया।
धरने के साथ ही महासंघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडल आयुक्त को सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष इं रोहन सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस इलाज, पदोन्नति प्रमोशन में फेवरेट गैलरी, वाहन भत्ता सहित 10 सूत्रीय प्रमुख मांगे हैं। प्रदेश मंडल पर धरने का आयोजन हुआ है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो फिर बैठक के बाद अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।
byte-राजा भरत अवस्थी -कर्मचारी अध्यक्ष
0 टिप्पणियाँ