कानपुर नगर। कानपुर बुंदेलखंड नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक जीत का मंत्र देने आए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भारतीय जनता पार्टी के मंगलवार को होने वाले कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य कानपुर पहुंचे।
आज मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के आने के करीब आधे घंटे पहले रास्ता बंद कर दिया गया। बाबा नामदेव गुरुद्वारा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्या पहुंचे। उन्हें दस्तार बांधकर गुरुद्वारा में दाखिल कराया गया। गुरुद्वारे जाते वक्त कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अब दंगाइयों के लिए नहीं, माफियाओं के सरपरस्त के लिए नहीं बल्कि विकास के नाम पर नए भारत और नए उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान बनाई है। माफियाओं का राज नहीं है माफियाओं के घरों में बुलडोजर चल रहा है। यूपी में आज गंगा नदी की गंदगी मुक्त के रूप में पहचान है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा में महिलाएं सुरक्षित हैं और भयमुक्त होकर कहीं भी आ जा सकती कोई भी उनका बाल बांका नहीं कर सकता उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पीठ थपथपाई। बलात्कार और हत्या जैसी घटनाओं में 33% की कमी आई है। कानपुर मेट्रो रेलवे के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी बताया और कहां की जहां पर सिर्फ भूत अध्यक्षों के सम्मेलन से जनसभा हो जाती है इतने कार्यकर्ताओं वाली पार्टी को कोई सत्ता से दूर नहीं कर सकता, भूत अध्यक्षों से कहा कि भाजपा की विकास योजनाओं सहित कानून व्यवस्था की बात घर-घर तक पहुंचाएं। ने कहा कि सपा की सरकार में माफियाराज था। अब ये माफिया प्रदेश से पलायन कर रहे हैं। अब न तो यहां गुंडागर्दी होती है और न ही माफिया रह गए हैं। माफिया को कुचलने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जहां सामने बैठा हुआ कर्यकर्ता कल को मंच पर प्रदेश का नेतृत्व कर सकता है। ये कांग्रेस पार्टी नहीं हैं, जहां पर आपको आगे बढ़ने के लिए एक परिवार में पैदा होना पड़ता है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिन्नावादी पार्टी हो गयी है। इसलिए अखिलेश यादव का नाम श्री अखिलेश अली जिन्ना रख दिया है।
0 टिप्पणियाँ