Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पति को जीका तो महिलाये बरते सावधानी, 6 महीने तक गर्भधारण से बचे

 


कानपुर नगर। जीका संक्रमण गर्भस्त शिशु तक ना पहुंचे,इसके लिए महिलाओ के साथ पुरुषो को भी सावधान रहने की जरुरत है। डॉ किरन सचान,प्रमुख अधीक्षिका, यूएचएम ने बताया की


जीका से ठीक होने के 180 दिन तक पुरुष रोगी भी एहतियात बरते और इस अवधि में बच्चा प्लान ना करे।

 गर्भधारण होने से जीका का संक्रमण भ्रूण तक पहुंच सकता है। इससे गर्भस्त शिशु में रोग पैदा हो जाएगा,साथ ही जीका प्रभावित क्षेत्रो में पुरुष और महिलाये जाने से बचे।

आपको बता दे की जीका से कुल 125 रोगी संक्रमित हुए है,इनमे 34 महिलाये है। जिनमे से चार गर्भवती महिलाये संक्रमित है। स्वास्थ विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमित पुरुषो को यह बात समझा रही है कि भले ही रिपोर्ट में नेगेटिव हो गया हो। लेकिन उसके वीर्य में जीका संक्रमण रहता है,जोकि 180 दिन के बाद यह समाप्त हो जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ