Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर 08 लाख 48 हजार रूपए सहित 22 जुआरियों को जुआँ अधिनियम के तहत पुलिस ने किया गिरफ्तार ।



रिपोर्ट-नैमिष शुक्ल

उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर में अपराधियों पर लगाम कसने हेतु सीओ सिधौली के नेतृत्व में थाना कोतवाली सिधौली व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जुआ खेलते हुए कुल 22 व्यक्तियों को हाइवे रेस्टोरेन्ट व मोहम्मद हारून के घर से गिरफ्तार किया गया।


मौके से कुल 6,80,300/- रुपये मालफड़, 52 ताश के पत्ते व 06 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया तथा सभी जुआरियों की जामा तलाशी लेने से 1,68,550/- रुपये व 27 अदद मोबाइल बरामद हुए । बरामदगी के सम्बन्ध में मु0 अ0 सं0-440/2021 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना सिधौली अभियोग पंजीकृत किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ