कानपुर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 दिसंबर मंगलवार को शहर में हुए कार्यक्रम में खलल डालकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले थाना नौबस्ता में हुए प्रकरण के संबध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिसमें तोड़फोड़ होती दिख रही है।
प्रकरण की अब तक हुई विवेचना में निकलकर सामने आया है कि आल्टो कार यूपी 85 एके 6774 आवास विकास नौबस्ता निवासी अंकुर पटेल की है। अंकुर ने ही यह गाड़ी राजू (अपने साले) को दी थी। गाड़ी में तोड़फोड़ करने और पुतला जलाने का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के बाद क्षतिग्रस्त कार को बनने के लिए उसे अशोक नगर में तिकोनिया पार्क स्थित राकेश कार असेसेरिज पर दिया गया था। क्षतिग्रस्त कार को मिस्त्री सुशील बना रहा था। पुलिस कार को मिस्त्री के पास से बरामद किया है। कार के अंदर टूटे हुए शीशे भी पड़े मिले हैं। पुलिस घटना से जुड़े एक-एक तार को जोड़कर जांच कर रही है।
गाड़ी के सम्बंध में अंकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वेब्सायट है eddig.com जिससे प्राइवट बैंक गाड़ियों की नीलामी करते हैं। इस वेब्सायट के माध्यम से अकाउंट में भुगतान कर गाड़ी अंकुर पटेल द्वारा राजस्थान से प्राप्त की गई। पूर्व में भी लगभग 5-6 बार अंकुर द्वारा गाड़ी इस प्रकार ख़रीदी गई है। इस सम्बंध में गहनता से जाँच की जा रही है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र में राजनैतिक पार्टी के कुछ व्यक्तियों द्वारा विरोध प्रदर्शन के नाम पर गाङियों में तोङ-फोङ व मारपीट करने के प्रकरण में पुलिस द्वारा की गयी 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी व अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था कानपुर नगर द्वारा दी गयी बाईट.......
0 टिप्पणियाँ