रिपोर्ट: जय सिंह
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने 100%अनावारण करने पर 50000ईनाम का किया एलान.
महाराजपुर/कानपुर.-पूरा मामला कानपुर नगर अंतर्गत आने वाले महाराजपुर थाना क्षेत्र के रुमा कस्बे का है जहाँ आज रात्रि मे हाईवे किनारे बनी माँ गौरी ज्वैलर्स की दुकान को चोरो ने अपना निशाना बना लिया एवं दुकान मे रखी तिजोरी के साथ साथ 25ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी एवं नकदी किया पार ।
सुबह ज़ब दुकानदार पंहुचा तो उसने दुकान का सटर टुटा पाया उसने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्काट टीम को बुलाकर जाँच मे जुट गई, वही इस घटना से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों मे पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे साथ ही कुलगाँव चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनकी निलम्बन की मांग करते हुए हंगामा काटने लगे |
वही उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया की अगर पुलिस द्वारा 100%अनावरण किया जाता है तो उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस को 50000रुपए का ईनाम दिया जायेगा |
सवाल -माँ गौरी ज्वैलर्स की दुकान पर पहले भी दो बार चोरी होने के बावजूद भी सेक्युरटी का इंतजाम नहीं है क्यों??
पुलिस द्वारा रात्रि गस्त करने के बावजूद भी क्षेत्र मे चोर सक्रिय कैसे..
थाना, चौकी के चंद कदमो की दूरी पर हो रही चोरियों का पुलिस क्यों नहीं पाती खुलासा....
0 टिप्पणियाँ