Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर आजाद समाज पार्टी ने किया माल्यार्पण


कानपुर नगर ।युवा संकल्प दिवस के रूप में भारत के बहुजन समाज के साथ 24 घंटे दिन रात खड़े रहने वाले 21वीं सदी के युवा सम्राट भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चंद्रशेखर आजाद  का जन्म दिवस  लक्ष्मीपुरवा में आजाद समाज पार्टी काशीराम के पूर्व संभाग प्रभारी डा० सुहैल चौधरी ने खिचड़ी भोज का कार्यक्रम रखा  । 

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सुहैल चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में भारत के बहुजन समाज सहित युवाओं बेरोजगारों किसानों की आवाज बन चुके हैं।कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय  माननीय चंद्र शेखर आजाद युवा आईकॉन के रूप में जाने  लगे हैं, जैसा कि आज  राष्ट्रीय अध्यक्ष  का जन्म जन्मदिन है।

 हम आज के दिन को युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं और यह संकल्प ले रहे हैं कि बाबा भीमराव अंबेडकर  के संविधान को व मान्यवर कांशीराम जी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए हम 85% बहुजन समाज आजाद समाज पार्टी के साथ पूरी तरीके से खड़े हैं।इस अवसर पर इकबाल अहमद, सैफी किंग, करन भारती, मौलाना नदीग, अंकित कुमार, महेश कटियार,अनिल, सुनील पासवान, फहीम मेवाती, डा. नईम, रविकान्त शर्मा, आलोक गौतम, अरविन्द सागर, धर्मेन्द्र गौतम, नौसे खान, एड. शोएब, एड. जितेन्द्र, एड. रिहान चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ