Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा का चौबेपुर विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न


रिपोर्ट: अरुण चौरसिया

कानपुर नगर। चौबेपुर में भाजपा ने विधानसभा स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो का सम्मेलन आयोजित किया।

चौबेपुर बेला रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया , पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिश्रिख लोकसभा के सांसद अशोक रावत रहे है।

 


मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने कहा कि भाजपा ने गरीब आसहाय लोगो के लिए कई योजनाएं चलाई है जिनका जनता को सीधे लाभ मिल रहा है , भाजपा शासन में हर वर्ग के लोग सुरक्षित व राहत महसूस कर रहे है भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है , जनता भय मुक्त होकर रह रही है और यदि सरकारी मशीनरी किसी तरह के भ्रटाचार में लिप्त पाया जाता है तो सीधे मुझे बताये उस पर कार्यवाही निश्चित होगी और अंत ने सासंद अशोक रावत ने कहा कि 2022 में फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है। इसलिये पार्टी जिसको भी बिल्हौर विधानसभा से टिकट दे उसे यहां से जिता कर भेजे ।


 वही मंच का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष रविशंकर दीक्षित ने किया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से वारिष्ठ नेता भार्गवी नारायण पांडेय , राजेश शुक्ला ( ब्लाक प्रमुख चौबेपुर ) , शुभम बाजपेई ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर ,आमिताभ त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष , गुड्डू सिंह सह संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ , राजा दिवाकर जिला पंचायत सदस्य , रवि बाजपेई , अज्जू गुप्ता ,अजीत सिंह , इन्दू शुक्ला , डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह , अरविन्द यादव ( कल्लू यादव ) , प्रमोद सिंह , जिंतेंद्र कटियार ,गणेश प्रसाद दिवाकर , सतीश तिवारी , आलोक दिवाकर , मनोज दिवाकर , अमित द्रुवेदी आदि लोग रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ