चौधरी साहब भेष बदलकर सरकारी कार्यालयों में छापा मारते थे
कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल कानपुर नगर व चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 119 वां जन्मदिन रामादेवी चौराहा, घंटाघर चौराहा ,गंगा बैराज, तीनों प्रतिमा स्थल पर विधि-विधान हवन पुष्पांजलि कर "वर्तमान राजनीति और चौधरी चरण सिंह " पर चर्चा की गई!
अमिताभ बाजपेई क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि चौधरी चरण सिंह जी कुटीर एवं ग्रामोद्योग के पक्षधर थे कहते थे आज देश में बेरोजगारी की भारी समस्या है इस पर समस्या की दृष्टि से चौधरी साहब ने लघु कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन देने की नीति पर बल दिया था! ताकि अधिक से अधिक रोजगार नौजवानों को मिल सके।
सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश ने कहा कि चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को जोत बही दिलाई जिसमें उनके भूमि संबंधी रिकॉर्ड ओं में गड़बड़ ना हो सके, नहर की पटरियों पर ग्रामीणों को चलने पर लगी रोक को ब्रिटिश कालीन कानून को समाप्त कराया!
चकी गुप्ता प्रांतीय सचिव समाजवादी युवजन सभा उत्तर प्रदेश ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री काल में अल्पसंख्यकों के हित संवर्धन हेतु अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया था एकाधिकार बड़े घरानों के उत्पादन करने को मना किया चौधरी साहब में प्रशासनिक क्षमता असिमित थी! मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष रालोद ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी साहब किसानों की लड़ाई के साथ-साथ सर्वहारा की भी लड़ाई लड़ते थे चाहे वह किसी जाति धर्म का हो उन्होंने मंडल आयोग के साथ-साथ अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया था।
चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री काल में सरकारी काम का जो में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग तथा 23 तहसीलों में जो मुस्लिम बाहुल्य थी वहां सरकारी गजट उर्दू में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की! कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने की कार्यक्रम का संचालन विमलेश पाठक प्रदेश महामंत्री, नरेंद्र यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद ने किया कार्यक्रम में मोहम्मद उस्मान प्रदीप यादव शमशाद का वीरेंद्र शर्मा बीडी राय, पार्षद अमित मेहरोत्रा, शाकिर अली वीरेंद्र त्रिपाठी दीपा यादव अरविंद सिंह सुमित अग्रवाल राजेंद्र यादव रामनरेश इकराम अली मोहम्मद रिजवान मोहम्मद वसी दीप गुप्ता दीपक शर्मा शाहनवाज मोहम्मद शफीक मोहम्मद असलम, पप्पन शर्मा नंदलाल जायसवाल निशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ