पड़ोसी की छत पर बकरी का बच्चा जाने पर सरिया से हमलाकर किया मरणासन
कानपुर नगर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनऊपुरवा गांव निवासी सुशील गौतम ने बताया कि पड़ोसी राजन गौतम की छत में छत जुड़ी है , आज शनिवार सुबह पड़ोसी राजन गौतम की छत पर बकरी का बच्चा चला गया जिस पर राजन गली गलौज करने लगे , जब पीड़ित की पत्नी ने गाली गलौज करने से मना किया तो राजन गौतम , रामकुमार गौतम , नन्दू गौतम , रामभरोसे गौतम ने लाठी डंडे , ईटा , सरिया लेकर हमला कर दिया।
जिससे सुशील व पत्नी , माँ को मारपीट कर घायल दिया , विवाद में सुशील के सर व पैर में गम्भीर रूप से घायल हो गये , सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहाँ पर सुशील की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर रिफर कर दिया है ।
0 टिप्पणियाँ