Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे


रिपोर्ट: राजू शर्मा

कानपुर नगर। कानपुर आउटर पुलिस की स्वाट टीम और थाना विधनु पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए। अभियुक्तों के नाम बसीम अंसारी और राजेश नाटक इन दोनों को ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया इसमें वसीम के पास से पुलिस को 5 किलो 340 ग्राम गांजा बरामद हुई है।


वहीं राजेश नट के पास से पुलिस ने गांजे की बरामदगी की है। मामले का  खुलासा करते हुए एसपी आउटर  ने बताया कि वसीम पर पूर्व से 11 मुकदमे दर्ज है, 




जो खच्चर गैंग चलता था ।वही राजेश बरेली निवासी है, जो नशीले पदार्थ की सप्लाई कानपुर व आस पास करता था । वही पुलिस इन दोनों के गैंग से जुड़े अन्य अभियुक्तों की  तलाश कर रही है। ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ