रिपोर्ट: राजू शर्मा
कानपुर नगर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा विश्व विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हुए, सरसैया घाट पर धरना दिए जाने के साथ-साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री वह प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया , धरने की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिव्यांग जनों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है ,
आज भी दिव्यांगजन रोटी कपड़ा और मकान के लिए दर दर की थोकरे खाने को मजबूर है।
यही नही राजधानी दिल्ली में दिव्यांगों को पेंशन के रूप में पांच हजार रुपये दिए जाते है तो वहीं यूपी मे यही पेंशन मात्र पांच सौ रुपये है। इन सभी मुद्दों को लेकर आज हम विश्व विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप मना रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अपना प्रत्याशी उतारकर सरकार को जवाब देने का काम करेंगे।
बाईट---वीरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव
0 टिप्पणियाँ