Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती पर किए गए याद


कानपुर नगर। अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती शास्त्री नगर में मनाई उनके फोटो पर माल्यार्पण कर बच्चों को मिठाई किताब पेंसिल बांटा गहमरी ने कहा कि विनम्रता और व विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा डॉ राजेंद्र प्रसाद जी भोजपुरी से बेहद लगाव रखते थे।

 डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वभाव से बेहद सरल और बड़े दिल वाले व्यक्ति थे 1914 में बंगाल और बिहार में आई भयानक बाढ़ के दौरान उन्होंने पीड़ितों को खूब सहायता की इसी प्रकार जब 1934 में बिहार मैं भूकंप और बाढ़  से त्रासदी के बाद मलेरिया से जूझ रहा उस वक्त भी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने पीड़ितों को खुद से कपड़े दवाइयां बाटी डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का जन्म 3 दिसंबर को बिहार के सिवान जिले के जीरादेई गांव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था।

 गहमर ने कहा कि देश के ऐसे प्रथम राष्ट्रपति के बनाए हुए सिद्धांतों पर हम सबको चलना चाहिए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ आनंद झा छोटे लाला रंग बहादुर अमित यादव विजय साहू रमाकांत गुप्ता मनोज गब्बर भाई लाल धीरेंद्र पासवान पप्पू यादव अरविंद बेली आदि भोजपुरी समाज के लोग थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ