Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन पर यातायात डायवर्जन



कानपुर नगर। दिनांक 27 दिसंबर 2021 एवं कल दिनांक 28 दिसंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नगर आगमन और भ्रमण के कारण रावतपुर से 11:30 बजे सुबह से 12:30 बजे दोपहर तक 1 घंटे के लिए यातायात मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

 जिन्हें रावतपुर से कल्याणपुर की ओर जाना है वह रावतपुर से दाहिने मुड़कर कंपनी बाग कर्बला गंगा बैराज होकर मंधना और कल्याणपुर जा सकेंगे, इसी तरह जिन्हें विजयनगर फजलगंज जाना है वह गुटैया क्रॉसिंग से बाएं मुड़ कर फजलगंज जा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ