कानपुर नगर। कानपुर के कल्यानपुर स्थित डिविनिटी अपार्टमेंट में घटित घटना में डॉ सुशील कुमार की पत्नी चन्द्रप्रभा (48), पुत्र शिखर सिंह (18) व, पुत्री खुशी सिंह(16) की हत्या हुई।
एक बच्चे की उम्र 14 व दूसरे बच्चे की 16 वर्ष है उम्र। हत्यारे पति ने हत्या करने के बाद अपने भाई को दी जानकारी। ट्रिपल मर्डर की सूचना से इलाके में मचा हड़कम्प। मानसिक तनाव के चलते पति ने अपनी पत्नी व दो बच्चो की निर्मम हत्या। फोरेंसिक टीम में डॉक्टर के पद पर तैनात है हत्यारा पति। सूचना पर पहुची पुलिस व फोरेंसिक मामले की जांच में जुटी।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में बने डिवनिटी अपार्टमेंट का मामला।
इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है
डॉ सुशील द्वारा आज 5.32 सायं अपने भी डॉ सुनील को मेसेज किया गया ,”Sunil police ko inform karo depression me maine----”
इस मेसेज पर डॉ सुनील मौके पर गए और दरवाज़ा तोड़ा तो परिवार के 3 सदस्य मृत पाए।उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस को अभी तक घटनास्थल से एक डायरी में लिखा नोट मिला है जिसमें डॉ सुशील कुमार द्वारा परिवार की हत्या व अन्य बाते लिखी हैं। परिवार के अनुसार डॉ सुशील कुछ समय से डिप्रेशन में थे । डॉ सुशील कुमार की तलाश की जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी व, अन्य अधिकारी मौजूद ।
0 टिप्पणियाँ