कानपुर नगर। सरकार का दावा और महिला सशक्तिकरण की बात करें तो शायद मन मे कई सवाल उठने लगते हैं, लेकिन हकीकत को पता किया जाए तो सिर्फ राजनीति अब पेशा बन चुकी है।
जिसका शिकार हो रही है पूजा,जो हैलट अस्पताल में मौत की भीख मांग रही है,क्योंकि पूजा महिला सशक्तिकरण की बहुत बड़ी जो मिसाल है।
इसलिए पूजा को पहले एसिड के साथ फिनायल पिलाया गया। फिर उसके शरीर को एसिड से जला दिया गया। लेकिन समय रहते धरती के भगवान यानी हैलट के डॉक्टरों ने पूजा को बचा लिया और लिखित जांच रिपोर्ट भी दे दी कि पूजा के साथ किस तरह की वारदात को अंजाम दिया होगा, पर बड़ा अफसोस होता है कि हमारी उत्तर प्रदेश पुलिस और राजनीति गलियारे में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जो पूरे समाज की छवी को दागदार बना देते हैं, जिसका बड़ा उदाहरण है पूजा।
जिसके हालातों पर मरहम तो छोड़िए बर्रा थाने में उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नही की जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो कैबीनेट मंत्री सतीश महाना का नाम लेने वाले छुटभैया नेता पूजा के साथ नाइंसाफी करने में लगे हुए हैं।
दरअसल पूजा की इस दर्द का जिम्मेदार कोई और नही बल्कि खुद उसके भाई के ससुराल वाले हैं, जिन्होंने प्रॉपर्टी हथियाने के लिए इस बेटी की जान लेनी चाही,पर कानून तो कानून होता है,फिर अपराध करने वाला कोई भी हो,,,।
0 टिप्पणियाँ