पुलिस ने सभी को हर तरह की सुरक्षा देने का किया वायदा।
कानपुर नगर। मिशन शक्ति संगम अभिनन्दन समारोह में महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने की शिरकत,बिठूर के नाना राव स्मारक पेशवा पार्क में मिशन शक्ति के कार्यक्रम में स्कूल व कॉलेजो की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का सुभारम्भ महिला कल्याण,राज्य मंत्री स्वाति सिंह महापौर प्रमिला पाण्डेय क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह साँगा,महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने दीप प्रज्वलित करके किया इस दौरान इडियन आइडल कार्यक्रम की प्रतिभागी गायिका फरहान नाज के द्वारा गाए गये देश भक्ति गीतों ने समां बांध दिया।
इस के बाद महिला कल्याणमंत्री,व बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि बीते चार माह से कार्यक्रम को सफल बनाने पुलिस कर्मियों व अन्य लोगो को सम्मानित किया गया है,स्वाति सिंह ने छात्राओं को स्वयं के अधिकार व बचाव के तरीकों को बताया कि हर समस्या के लिए 112 नम्बर मिलाएं और अन्य लोगो को भी समस्या के निदान के लिए 112 नम्बर मिलाने के लिए प्रेरित करें।
वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी की जन यात्रा पर किये गए तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के मन में पिता के लिए सम्मान नही तो किसी पार्टी या किसी और दल के लिए क्या सम्मान होगा ।इसके बाद कुछ और कहने को बचा भी नही है जिस बेटे के मन मे पिता के लिए सम्मान नही है वो किसी और का सम्मान क्या करेगा
0 टिप्पणियाँ