Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहर में घूमकर महिलाओं को जागरूक करेगी वैन

 


-शुभंकर के साथ 1090 की वैन करेगी शहर में प्रचार

-सेफ सिटी परियोजना में मिशन शक्ति फेज-3.0

-महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन 1090 का प्रचार

-प्रसार हेतु 1090 के शुभंकर (Mascot) का फ्लैग-ऑफ

-श्रीमती प्रमिला पाण्डेय महापौर महोदया भी रहीं मौजूद



कानपुर नगर। आधी आबादी की पूरी सुरक्षा के लिए सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति फेज-3.0 अभियान का प्रचार प्रसार शुरू हो गया है। बुधवार को महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन 1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शुभंकर (Mascot) का फ्लैग-ऑफ किया गया।


 




अब यह वैन शहर मे 10 दिनों तक घूम-घूमकर महिलाओं को जागरूक करेगी। बुधवार को कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में  श्रीमती प्रमिला पाण्डेय महापौर महोदया, पुलिस आयुक्त असीम अरुण महोदय द्वारा महिला सुरक्षा / वीमेन पावर लाइन 1090 के  प्रचार के लिये तैयार कराये गये शुभंकर (Mascot) वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कानपुर जोन के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रशान्त कुमार पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र कानपुर भी उपस्थित रहे।आज इस शुभंकर वाहन के फ्लैग ऑफ के अवसर पर वीमेन पावर लाइन 1090 की तरफ से सतेन्द्र कुमार निरीक्षक टीम तथा कानपुर कमिश्नरेट व जोन के अधिकारी/ कर्मचारी गण महिला पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।



यह है प्रचार प्रसार की योजना

सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति फेज-3.0 अभियान में महिला सुरक्षा / वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 1090. मुख्यालय द्वारा श्रीमती नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशन में जन जागरूकता सम्बन्धी विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। जिसके अन्तर्गत वीमेन पावर लाइन-1090 के शुभंकर (Mascot) के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रचार-प्रसार किया जाना भी सम्मिलित है, जो जोनवार जनपदों में सम्पादित करेंगे। 


यह है कार्य योजना

इस प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत एक दिसंबर से कानपुर प्रयागराज जोन में एक साथ किया जा रहा है, जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ०प्र०. लखनऊ द्वारा 02 अलग-अलग टीमें 10 दिवस के लिए कानपुर व प्रयागराज जोन को भेजी गयी हैं। प्रत्येक टीम में एक टाटा विंगर वाहन 6 सदस्यीय टीम पुलिस व प्रचार-प्रसार के लिए कलाकार तथा तैयार कराया गया वीमेन पावर लाइन-1090 का शुभंकर (Mascot) सम्मिलित है। इस शुभकार व टीम द्वारा कानपुर जोन के सभी 09 जनपदों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए प्रतिदिन 5 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर 1090 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया

जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ