रिपोर्ट: मनोज सिंह/कानपुर देहात
यूपी का बहुचर्चित बिकरुकाण्ड में एंटी डकैती कोर्ट ने दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के खिलाफ वारंट जारी करते हुए 13 दिसंबर तक कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस को जारी किया है ।
ऋचा दुबे ने सुप्रीमकोर्ट में एक प्रार्थनापत्र दिया देते हुए कहा था कि पुलिस ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा आरोपी बनाया है । सुप्रीमकोर्ट ने ऋचा दुबे के प्रार्थनापत्र को खारिज करते हुए एक सप्ताह में कानपुर देहात की माती कोर्ट में एंटी डकैती कोर्ट में हाज़िर होने का आदेश जारी किया था पर एक सप्ताह बीत जाने के बाबजूद भी ऋचा दुबे कोर्ट में ना तो पेश हुए और नाही उनकी तरफ से कोई वकील पहुचा ।
जिस पर एंटी डकैती कोर्ट ने पेश ना होने पर 25 हज़ार का जमानती वारंट जारी किया है । DGC वकील राजू पोरवाल ने बताया है कि कोर्ट में पेश ना होने पर ऋचा दुबे के खिलाफ 25 हज़ार का ज़मानती वारंट जारी किया गया है । बिकरुकाण्ड में पुलिस ने बिना सहमति सिम रखने पर 5 लोगो को आरोपी बनाया था जिसमे ऋचा दुबे ने अपने नौकर का सिम बिना उसकी सहमति के इस्तेमाल करना का आरोप लगा पुलिस ने FIR दर्ज की थी । एंटी डकैती मातीकोर्ट ने वारंट जारी करते हुए उन्हें 13 दिसम्बर तक पुलिस को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है
बाईट--राजू पोरवाल--DGC--वकील माती कोर्ट
0 टिप्पणियाँ