Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नारकोटिक्स गैंग के खिलाफ चला अभियान


कानपुर नगर। संगठित अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को थाना अनवरंगज क्षेत्र में नारकोटिक्स गैग के खिलाफ कारवाई की। पुलिस ने खटिकाना लाटूश रोड के बबलू सोनकर, ब्रजेश सोनकर एवं कुली बाजार निवासी अब्दुल जब्बार के यहा डाग स्क्वायड ले जाकर मादक पदार्थ व आपत्तिजनक वस्तु की तलाशी ली गई।  



मौके पर डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार, एडीसीपी सोमेन्द्र मीणा व एसीपी अनवरगंज मो. अकमल तथा एसएचओ अनवरगंज, उ0नि0 राहुल कुमार, उ0नि0 मु0हसन जैदी व भारी भरकम फोर्स तथा प्रभारी डाग स्कावयड टीम हे0का0 सुभाष चन्द व का0 सत्यप्रकाश के साथ जिम्मी नामक डाग के साथ ड्रग माफिया के घरो पर तलाशी ली गयी। काफी देर तक सघन तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नही हुई। जब तक पुलिस की कारवाई चलती रही तब तक इस तरह हुई अचानक दविश से ड्रग माफियाओं मे हडकम्प मच गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ