कानपुर नगर। कानपुर मेट्रो: ठंड और बारिश की फ़िक्र छोड़ कानपुर मेट्रो की पहली राइड लेने पहुँचे शहरवासी, भरपूर उत्साह के साथ हुई यात्री सेवाओं की शुरुआत
बुधवार की सुबह 6 बजे से कानपुर मेट्रो के 9 किमी. प्राथमिक सेक्शन पर यात्री सेवाओं की शुरुआत हो गई है। सुबह 6 बजे पहली मेट्रो यात्रा के लिए लोग, ठंड और बारिश की फ़िक्र छोड़, मेट्रो स्टेशन पहुँचे और पूरे उत्साह के साथ मेट्रो सेवाओं के आग़ाज़ का हिस्सा बने। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने इस मौक़े को और भी ख़ास बनाने के लिए हर मेट्रो स्टेशन पर शुरुआती यात्रियों को ग़ुलाब के फूल दिए और साथ ही, चॉकलेट के साथ उनका मुँह भी मीठा करवाया। आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर, कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव स्वयं यात्रियों के स्वागत के लिए पहुँचे और उनके साथ बातचीत की। कानपुर मेट्रो से यात्रा करने के लिए सबसे पहला क्यूआर (QR) टिकट गुरुदेव मेट्रो स्टेशन से सुशील सिंह ने सुबह लगभग पौने छह बजे ख़रीदा और इसी के साथ वह कानपुर मेट्रो के पहले टिकट धारक बने। बता दें कि दैनिक रूप से मेट्रो की यात्री सेवाएँ, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
पहले दिन आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर लगी मेट्रो की प्रदर्शनी को देखने के लिए यात्रियों में ख़ास उत्साह दिखाई दिया। लोगों ने जमकर मेट्रो ट्रेन और डिपो के मॉडल के साथ फ़ोटो खिंचाई। लोग सुबह से ही परिवार और दोस्तों संग मेट्रो ट्रेन और परिसर में घूमते और सेल्फ़ी लेते नज़र आए।
कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं की शानदार शुरुआत पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, “हमने कानपुरवासियों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर एक विश्वस्तरीय मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने का वादा पूरा कर लिया है, लेकिन अभी भी हमें रुकना नहीं है और जल्द ही कानपुर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित दोनों कॉरिडोर्स का काम भी निर्धारित समय में पूरा करना है।”
0 टिप्पणियाँ