अभिकथन/उत्तर प्रदेश:-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां और बढ़ा दी गई हैं। इसको लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। ये निर्देश राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों पर लागू होगा। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महीने, जनवरी के पहले हफ्ते में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया था। शुरू में 16 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया। शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की गई। कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद स्कूलों को बंद रखने की तारीख 23 जनवरी तक बढ़ा दी गई। अब कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 30 जनवरी 2022 तक के लिए स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
देश में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा केस
भारत में कोरोना वायरस के दैनिक आंकड़ें तीन लाख से ज्यादा आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जनवरी को बताया है कि देश में आज कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 488 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 88 हजार 884 हो गया है। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या अब 21 लाख 13 हजार हो गई है। देश कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन केसों की कुल संख्या 10,050 पहुंच गई है।
रिपोर्ट-मोहन गुप्ता
9412872894
0 टिप्पणियाँ