अभिकथन/कानपुर/22 जनवरी:- कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने रजनीश तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
हाल ही में रजनीश तिवारी ने अपना दल(एस) का साथ छोड़ बसपा की सदस्यता ली थी। रजनीश तिवारी इससे पहले भी दो बार (एक बार एक आर्य नगर एवं एक बार सीसामऊ से) विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। किंतु भाग्य ने उनका साथ नही दिया और इस बार फिर बसपा के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं।
रजनीश तिवारी का संक्षिप्त परिचय
नाम - रजनीश तिवारी ,
पद - प्रदेश महासचिव(बौद्धिक मंच) अपना दल(एस)उत्तर प्रदेश।
अतिरिक्त पद - राष्ट्रीय सलाहकार, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा-भारत।
पूर्व कार्य - पूर्व विधायक प्रत्याशी/प्रभारी,आर्य नगर एवं सीसामऊ,विधानसभा, कानपुर नगर।
ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर
0 टिप्पणियाँ