अभिकथन/फ़िरोज़ाबाद/टूण्डला - जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव इमलिया स्थित भाकियू (भानु) के प्रदेश कार्यालय पर दिनांक 03 जनवरी 2022 को यूनियन के पदाधिकरियो/ कार्यकर्ताओ/किसानों की एक महापंचायत प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे आयोजित की गयी ।जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण पाल सिंह , राष्ट्रीय महासचिव देशराज सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह , मनोज नागर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कौशल किशोर उपाध्याय राष्ट्रीय संगठन मंत्री, उपेंद्र सिंह प्रदेश प्रवक्ता, सुनील सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा, सर्वेश यादव जिलाध्यक्ष, ब्रजमोहन शिशोदिया जिलाध्यक्ष आगरा, बी सी प्रधान, राजीव नागर , निकुंज ठाकुर आदि मौजूद रहे।
इमलिया में हुई महापंचायत में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम पिछले आठ दिनों से विगत महापंचायत में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के समक्ष रखी गयी अपनी मांगो पर अब तक कोई सुनवाई न होने के कारण भूख हड़ताल पर बैठे है। लेकिन अभी तक सरकार से कोई उम्मीद नही । भारत कृषि प्रधान देश है यहां 70 प्रतिशत से अधिक किसान है, किंतु यह अत्यंत खेद का विषय है कि आज तक न तो प्रशासन ने सुध ली है और न ही सरकार का कोई नुमाइंदा अभी तक यहाँ आया है, आगामी चुनाव में किसान इस सरकार को उखाड़ कर फेकने का काम करेगा, अभी तक किसानों की मांगों को नही माना है, सरकार को किसानों के हित की मांगों को मान कर, किसानों को खुशहाल करने का काम करना चाहिए।
पंचायत स्थल पर मा0 केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल पंचायत स्थल पर पहुंचे, वहां उनके द्वारा अस्वाशन दिया गया कि वे मा0 प्रधानमंत्री महोदय से उपरोक्त मांगो को मनवाने के लिए वार्ता करेंगे तथा अपना पूरा प्रयास करेंगें । उचित आश्वाशन पर मा0 मंत्री जी द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे योगेश प्रताप को प्रसाद खिला कर भूख हड़ताल समाप्त कराई ।
योगेश प्रताप ने कहा कि आज तो में आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त कर रहा हूँ, किंतु यदि शीघ्र ही मांगे नही मानी गयी तो में पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होऊंगा और इस बार आंदोलन नही महाभारत होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।
अभिकथन समाचार
मोहन गुप्ता फ़िरोज़ाबाद
9412872894
0 टिप्पणियाँ