कानपुर नगर। घाटमपुर में पूर्व सैनिक महासभा द्वारा अमर शहीद कैप्टन विनय सचान जी की 45वी जयंती मनाई गई
घाटमपुर-आज घाटमपुर के DDC एजुकेशन स्कूल बसन्त विहार में पूर्व सैनिक महासभा घाटमपुर के द्वारा अमर शहीद कैप्टन विनय सचान जी की 45वी जयंती मनाई गई बता दे अमर शहीद कैप्टन विनय सचान जी कारगिल के युद्ध मे अपने प्राणों की आभूति भारत माता के लिए समर्पित कर दिया ।
बता दे तब से लेकर करीब 45 वर्सो से पूर्व सैनिक महासभा के द्वारा उनके इस बलिदान को शहादत दिवस के रूप में हर साल मनाते है इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज अग्निहोत्री सर,मेजर -योगेंद् कटियार ,राजा राम सचान,माता -सुधा देवी सचान ,DDC सस्था चेयरमैन-योगेश सचान ,सैनिक पूर्व सभा के अध्यक्ष- शिव मूर्ति यादव,,रामसजीवन त्यागी(पूर्व si),धर्म प्रचारक -कृष्णा पंडित, रामचन्द्र गुप्ता(अनुराग ट्रांसपोर्ट) के द्वारा झंडारोहण कर ,दीप प्रज्वलित की गई एवं घाटमपुर नगर के समाज सेवी, समस्त सम्मानित नगरवासी के द्वारा अमर शहीद कैप्टन विनय सचान जी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई और मुख्य अतिथि के द्वारा घाटमपुर तहसील के कई शहीद हुए सैनिक भाइयो के परिवार के सदस्यों को बुलाकर मंच पर सम्मानित किया गया आज भी सभी के दिलो में वो एक ज्योति दीप की तरह प्रकाश वान है ।
0 टिप्पणियाँ