कानपुर नगर। सेमिनार के दौरान एक महिला के सिर पर थूकने को लेकर छिड़ा विवाद।गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शहर में स्थित जावेद हबीब की शाखाएं बन्द करने की मांग की।
बजरंगियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप मुकदमा दर्ज करने की मांग की।किदवई नगर चौराहे पर किया गया प्रदर्शन।
आपको बता दूं कि वायरल हो रही इस वीडियो में साफ़ देखने को यह मिल रहा है कि बाल काटने के लिए हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पानी का नहीं बल्कि थूक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह थूकते हुए यह भी कह रहे हैं कि इस थूक में जान है। यह कहते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। इसके बाद जिस महिला के साथ यह घटना हुई उन्होंने अपनी आपबीती सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया है। जानकारी के लिए बता दूं कि हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के ऊपर आरोप लगाने वाली महिला ने वीडियो के जरिए बताया कि मैं बड़ोद की रहने वाली हूं और मेरा नाम पूजा गुप्ता है। मैं एक पार्लर चलाती हूं जिसका नाम वंशिका ब्यूटी पार्लर है मैं कल मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब सर के सेमिनार अटेंड करने के लिए गई थी।
जहां हबीब सर ने मुझे ऑन द स्टेज हेयर कट करने के लिए इनवाइट किया और उन्होंने मेरे साथ मिसबिहेव किया। उन्होंने यह दिखाया कि यदि उनके पास पानी नहीं है तो वे अपने थूक का इस्तेमाल करके हेयर कट कर सकते हैं। तो मैंने हेयर कट नहीं करवाई। इससे अच्छा तो मैं किसी भी नाई इसे हेयर कट करा लूं लेकिन जावेद हबीब से बिल्कुल भी नहीं।
बाईट--अनूप साहू (महानगर मंत्री बजरंगदल)
0 टिप्पणियाँ