कानपुर नगर। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कानपुर नगर की महत्वपूर्ण परियोजना “मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर” का विधिवत भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया गया ।
इस परियोजना का शिलान्यास विगत 4 जनवरी को योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से किया गया था ।
मंडलायुक्त एवं कानपुर स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष डा o राज शेखर आई .ए .एस व नगर आयुक्त एवं कानपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ शिवाशरणपा द्वारा मंत्रोचार्रण के साथ निर्माण कार्य शुरू कराया गया।
इस परियोजना की कुल लागत 80 करोड़ है जिसमे से 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिली इमारत का है जिसमे :
1) अंतरराष्ट्रीय स्तर की एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन हेतु 500 सीट का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम ,
2) 16000 वर्ग फुट का एक एग्जीबिशन हाल ,
3) 12000 वर्ग फुट का दूसरा एग्जीबिशन हाल,
4) 300 सीट का एक कॉन्फ्रेंस रूम ,
5) 100-100 सीट की तीन मीटिंग रूम, 6) 6 गेस्ट रूम , 2 सूट रूम,
7) 8000 वर्ग फुट का फूड कोर्ट ,
8) 68 गाड़ियों की कवर्ड पार्किंग के साथ साथ
9) 8 कमर्शियल शॉप्स भी प्रस्तावित है। 10) बिजनेस सेंटर, रेस्टोरेंट के अलावा , पूर्ण भवन वातानुकूलित होगा एवं इसमें 8 बड़ी लिफ्ट के साथ ही दुमंजिला भवन पर आवागमन हेतु 4 एस्केलेटर लगेंगे।
इस पुरे भवन का निर्माण छेत्रफल 1,60,000 वर्गफुट होगा इसमें व्यावसायिक, कला , सांस्कृतिक , वैवाहिक समारोह संपन्न हो सकेंगे एवं हर वर्ग के लोगो हेतु सुविधा होगी।
इस परियोजना को थीम बेस डिजाइन किया गया है। लोटस फ्लावर शेप होगा भवन का। बताया गया कि गंदी मिट्टी में पैदा हो कर भी सुंदर स्वरूप में लोटस खिलता है और यह प्रेरणा का श्रोत है इस कारण भवन को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु कड़ी मेहनत से डिजाइन डेवलप किया गया है ।
संपूर्ण बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग होगी , एसटीपी - ट्रीटेड वाटर को फ्लशिंग एवं सिचाई हेतु प्रयोग किया जियेगा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल इत्यादि लगेंगे ।
बिल्डिंग के चारो तरफ एक अतिरिक्त दीवाल होगी जो की भवन को गर्मी रोधक करेगी। सभी दीवाले इंसुलेटेड ई पी इस पैनल में बनेगी जिससे कि बिजली की खपत कम होगी । पूरी बिल्डिंग में प्राकृतिक रोशनी भरपूर रहेगी ।
इस परियोजना को 18 माह में स्टील बिल्डिंग पद्धति पर बना कर पूर्ण कर दिया जाएगा ।
यह परियोजना, IIT कानपुर के टेक्निकल देख रेख में पूर्ण किया जाएगा।
इस परियोजना का कार्य एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं गंगा इंफ्राबिल्ड के साथ ज्वाइंट वेंचर में डिजाइन टू बिल्ड पद्धति पर प्रदान हुआ है।
0 टिप्पणियाँ