Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जबड़े में होने वाले दर्द को न करे नजर अंदाज, टैंपोरोमैडीबुलर जॉइंट डिसऑर्डर का हो सकता संकेत


कानपुर नगर। आमतौर पर लोग दांतो या जबड़े में होने वाले दर्द को नजरअंदाज कर देते है,लेकिन यह  टैंपोरोमैडीबुलर जॉइंट डिसऑर्डर का संकेत भी हो सकता है,  टैंपोरोमैडीबुलर जोड़ निचले जबड़े को खोपड़ी की हड्डियों से जोड़ता है,यह जबड़े को ऊपर-नीचे और बाए-दाए ले जाने में मदद करता है,इसलिए हम बात कर पाते है,और अपना भोजन चबा पाते है,टीएमडी का सबसे आम कारण जबड़े सिर या गर्दन दर्द की मासपेशियो में चोट लगना है,इसके अलावा बच्चो के कान में संक्रमण होने पर भी इसकी आशंका बनी रहती है,बहुत से लोग लगातार तम्बाखू और गुटखा आदि चबाते है।


इससे टैंपोरोमैडीबुलर को नुकशान पहुँचता है दांतो का एक सीध में ना होना और लम्बे समय तक मानसिक तनाव भी इस डिसऑर्डर की वजह से हो सकती है।

उर्सला अस्पताल के दंत रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्षक डॉ ए के गुप्ता ने बताया की कई बार जबड़ो में कट कट की आवाज आने लगती है,ज्यादा उम्र  होने के बाद जबड़ो को फ़साने वाले कोंडाइल में धारिया बन जाती है,जिससे वंहा पर जबड़ा अटकने लगता है,जैसे घुटने में चट चट की आवाज आने लगती है,वैसे ही जबड़ो में आने लगती है,कई बार चोट लगने से जबड़े व कोंडाइल के बीच में खून जम जाता है,वो धीर धीरे हड्डी में कन्वर्ट हो जाता है,जिससे जब जबड़ा खुलता है,तो वंहा पर जुड़ जाता है,या फिर स्पेस कम रह जाता है,तब इस तरह की बीमारी होने लगती है,और यह असहनीय पीड़ा में बदल जाता है,तब इसमें दवाइया कारगार नहीं होती है,आपरेशन द्वारा इसको ठीक किया जा सकता है!



बाइट; चिकित्सा डॉक्टर ए के गुप्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ