Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति पर जिला कारागार में महिला कैदियों को वितरित की गई आवश्यक वस्तुएं


कानपुर नगर। मकर संक्रांति पर दान करने का विशेष महत्व है इसी के तहत कानपुर नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अनूठा दान कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत कानपुर जिला कारागार में महिला कैदियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया।





मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में स्वयंसेवी संस्था ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सोसायटी दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ० बिंदु सर्वोत्तम तिवारी एवं नानक वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन जिम्मी भाटिया के एवं मधी ग्रुप के शिवम राजपूत सहयोग से जिला कारागार, कानपुर नगर की महिला बैरक में एक वितरण-कार्यक्रम का आयोजन कर सभी महिला बंदियों को ऊनी मोजे, सेंव, लैया के लड्डू, रामदाना लड्डू, काले तिल के लड्डू, सफेद तिल के लड्डू, मूंगफली इत्यादि वितरित किया गया। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को भी टॉफी, बिस्कुट, चॉकलेट, गजक, लड्डू, मूंगफली इत्यादि वितरित किया गया। इसमें मुख्य रूप से मधुबन गुप्ता वीरू भाई पम्मे भाई आदि लोग उपस्थित रहे वितरण-कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया गया।

               

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ