Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भीषण ठंड में कंबल पाकर खिले जरूरतमंदों के चेहरे


रोटरेक्ट क्लब कानपुर स्टार तथा ख़ुशी फाउंडेशन द्वारा किया गया वस्त्र वितरण  ।

इस भीषण ठंड में गरीबों की मदद को आगे आये स्व सेवी संस्थाएं- राजीव अग्रवाल । 

कानपुर नगर।रोटरेक्ट क्लब कानपुर स्टार तथा ख़ुशी फाउंडेशन द्वारा रेमंड शोरूम पी रोड में निशुल्क वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में गर्म कपड़ो ( स्वेटर, जाकेट, पैंट, शार्ट) श्वाल आदि का निःशुल्क वितरण किया गया ।शिविर में लोगो का उत्साह देखने लायक था लोगो ने ख़ुशी फाउंडेशन और रोटरेक्ट क्लब को इस नेक कार्य के लिए बहुत- बहुत धनयवाद  कहा ।

क्लब के चीफ एडवाइजर राजीव अग्रवाल ने कहा कि इस भीषण ठण्ड में गरीब लोगो की मदद  के लिए शहर की समाज सेवा संगठन को आगे आना चाहिए । वहीँ ख़ुशी फाउंडेशन के दीपक अग्रवाल ने कहा की वो आगे भी इसी तरह की कैंप लगाते रहेंगे । इसमें मुख्य रूप से राहुल गुप्ता , अतुल मिश्रा, कमल शर्मा, स्नेहा , चंद्रलेखा, दीप्ति मिश्रा, चंद्र भूषण यादव , नैराती शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ