Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसान द्वारा थाने के अंदर न्याय मांगने के बाबत मिली पिटाई से छुब्ध हो खाया जहरीला पदार्थ


पुलिस की पिटाई से छुब्ध होकर अधेड़ ने थाने के अंदर  खाया जहरीला पदार्थ

पुलिस ने आनन-फानन में अधेड़ को उर्सला अस्पताल में कराया भर्ती 

पीड़ित की पत्नी का आरोप पुलिस के पास गए थे चोरी की रिपोर्ट लिखाने 

पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट ना लिखकर उल्टा ही इनको पीटा

पुलिस की पिटाई से परेशान होकर अधेड़ ने खाया जहर

साढ थाना क्षेत्र के गोलापुर गाँव का मामला

कानपुर नगर। कानपुर के साढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलापुर गांव में रहने वाले किसान अरुण कुमार गुप्ता के यहां गेहूं की बोरियों की चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट उसने साढ थाने में कई चक्कर लगाने तथा उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लिखवाई थी।

किसान अरुण कुमार गुप्ता द्वारा थाने में बार बार चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने ना ही चोर को गिरफ्तार किया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब किसान अरुण को ही दिया। आज शुक्रवार की सुबह जो किसान अरुण थाने पहुंचा और चोरी की रिपोर्ट के बाबत पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी करनी चाह तो संतोषजनक जवाब ना मिलने पर उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कही उसके इतना कहते ही थाने में उसकी पिटाई कर दी गई।

थाने में पिटाई से क्षुब्द हो अपने अपमान को सहन न कर पाने के कारण जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसने अपने घर में फोन कर जानकारी देने के बाद अपना फोन बंद कर लिया। आनन-फानन में जब वृद्ध किसान और उनके परिजन थाने पहुंचे तो उनको जानकारी दी गई कि किसान अरुण को कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस द्वारा किसान अरुण कुमार गुप्ता को कानपुर के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उर्सला अस्पताल में किसान जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है वहीं सूत्रों के अनुसार किसान द्वारा क्षेत्रीय लोगों को बताया गया कि पुलिस उस पर मुकदमे के बाबत दबाव बना रही है पुलिस की नियत उसको न्याय दिलाकर चोरों को जेल भेजने की नहीं है।


बाइट-- ग्राम प्रधान

बाइट-- पूनम (पीड़ित की पत्नी)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ