कानपुर नगर। कानपुर में इनकम टैक्स और जीएसटी के छापे लगातार जारी हैं आज सुबह 4:00 बजे मटर और प्लास्टिक दलाल गौरव जयसवाल के कलेक्टर गंज स्थित आवास और ऑफिस पर दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने छापा डाला। टीम अपने साथ गौरव जायसवाल और बैग जिसमें कागजात थे अपने साथ लेकर गई है।
गौरव जयसवाल कलेक्टर गंज में मटर और प्लास्टिक का बहुत बड़ा दलाल है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोगस कंपनियां बनाकर पैसा एक नंबर में करता था इसीलिए इसके यहां छापा पड़ा है उसके सगे भाई से जब पूछा गया कि कौन लोग आए थे तो उसने कैमरे के आगे कुछ भी बताने से मना किया।
0 टिप्पणियाँ