कानपुर/चकेरी - जाजमऊ स्थित सरैय्या चौराहा पर करीब एक वर्ष पहले नाले की मरम्मत के लिए नमामि गंगे दवारा गड्डा खोदा गया था। जिसके बाद से खुला गड्डा छोड़ दिया जो वर्तमान समय में हादसे का सबब बना हुआ हैं।
संजय नगर निवासी इमरान खड़खड़ा चालक फजलगंज से दो रोलर लादकर शीतला बाजार की गौरी टेनरी जा रहा था उसी दौरान खड़खड़ा अनियंत्रित होकर सरैय्या चौराहा के गड्ढे में गिर गया। खड़खड़े में सवार इमरान व एक मजदूर बाल-बाल बच गए। गलीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं लेकिन खड़खड़ा क्षतिग्रस्त हो गया।
बीते तीन माह पहले एक सप्ताह के अंदर दो बुजुर्ग गिरकर चोटहिल हो गए थे जिनका उपचार प्राइवेट अस्पताल में कराया गया था। इलाके के अनस, राहुल, अंकित, सुनील ने बताया कि इस गड्डे में आयेदिन जानवर जानवर गिरकर चोटहिल हो जाते हैं। कई बार दो पहिया चालक भी इसी गड्डे में गिरकर चोटहिल हो चुके हैं। पिछले एक वर्ष से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जिसमे आयेदिन कोई ना कोई शिकार हो रहा हैं।
0 टिप्पणियाँ